यदि हम कोई ब्लॉक पोस्ट बनाते हैं तो उसमें जो भी इमेज हम डालते हैं वह इमेज उस पोस्ट की थंबनेल बन जाती है यदि हम उस इमेज को पोस्ट में से हटाते हैं तो वह इमेज थंबनेल से भी हट जाती है अतः हम चाहते हैं कि वह इमेज थंबनेल में दिखाई दे लेकिन पोस्ट में दिखाई ना दे इसके लिए हम एक कोड का उपयोग करते हैं जिससे वह इमेज हमारी पोस्ट में से डिलीट नहीं होती बल्कि उस पोस्ट में ही छुप जाती है जिससे कि वह इमेज हमें पोस्ट में दिखाई नहीं देती लेकिन हमारे थंबनेल में वह इमेज दिखाई देती है
कुछ सामान्य सी स्टेप को फॉलो करके आप भी आसानी से अपनी पोस्ट में इमेज को छुपा सकते हैं
- सबसे पहले आप अपने ब्लॉक में लॉगिन कीजिए
- वह पोस्ट ओपन कीजिए जिसमें आपको इमेज को छुपाना है, या फिर यदि आप न्यू पोस्ट बना रहे हैं तो न्यू पोस्ट को ओपन कीजिए
-
यदि आप न्यू पोस्ट बना रहे हैं तो उसमें कोई इमेज डालिए
-
अब HTML view पर क्लिक कीजिए जिससे आपको आपकी पोस्ट का एचटीएमएल कोड दिखाई
देगा
-
आपको आपकी इमेज का एचटीएमएल कोड तथा यूआरएल कोड दिखाई दे रहा होगा
-
इमेज यूआरएल के ऊपर आपको स्टाइल लिखा हुआ दिख रहा होगा उसके आगे आपको एक कोड
लिखना है
- यदि आपको style लिखा हुआ नहीं दिख रहा है तो आप CTRL+F दबाकर style टाइप करके अपनी पोस्ट में उसे ढूंढ सकते हैं
-
style = " के आगे आपको यह code टाइप करना है display: none;
- अब आपको पोस्ट सेव कर देना है तथा पब्लिश कर देना है
- अब आप पोस्ट प्रीव्यू करके देखेंगे तो आपको थंबनेल में इमेज दिखाई देगी किंतु पोस्ट में इमेज दिखाई नहीं देगी
- अगर आपकी पोस्ट में स्टाइल लिखा हुआ नहीं है तो आप इस पूरे कोड को अलग से भी लिख सकते हैं
- Code -
-
यह कोड href code और src code के बीच लिखना है जैसा कि
इमेज में दिखाया गया है
इसी तरह के HTML Code एवं ब्लॉगिंग सीखने के लिए हमें फॉलो जरूर
करें
Tags:
Blogging Course