How To Add Code Box In Blog Post / Blog Me HTML Code Box Kese Add Kare

ब्लॉग में HTML कोड बॉक्स कैसे ऐड करें

For Example 




इस तरह का कोड Box बनाना बहुत ही आसान है बस आपको HTML  कोड कॉपी करना है और अपनी पोस्ट में पेस्ट करना है कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके आप अपनी पोस्ट में इस तरह का कोड बॉक्स आसानी से बना सकते हैं
  1. सबसे पहले आप अपने BLOG में लॉगिन कीजिए 
  2. वह पोस्ट ओपन कीजिए जिसमें आपको ऐसा कोड बॉक्स लगाना है
  3. HTML View पर क्लिक कीजिए जोकि टाइटल के नीचे वाली लाइन में दिया गया है
    HTML Code Box In Blogger

  4. यह HTML कोड कॉपी कीजिए और पोस्ट में जिस जगह आपको यह Cod Box ऐड करना है वहां पेस्ट कर दीजिए
  5. HTML Code 

  6. अब इस कोड में Your Code की जगह आपको जो भी कोड देना है उसको पेस्ट कर दीजिए या लिख दीजिए  
  7. आपका कोड पेस्ट करने के बाद या लिखने के बाद आपको डॉट. के बाद यह लिखना जरूरी है </textarea><br /><br />

  8. अब जहां से आपने HTML View पर क्लिक किया था वहां से पुनः Compose view पर क्लिक कीजिए
  9. आपको एक टेबल दिखाई देगी जिसमें आपका कोड लिखा हुआ होगा
  10. इस बॉक्स की साइज को बदलने के लिए इसकी बॉर्डर पर माउस पॉइंट ले जाकर लेफ्ट mouse key दबा कर रखिए है और साइज को बड़ा या छोटा कर दीजिए
  11. आपकी पोस्ट में  Code Box  लग गया है अब आप पोस्ट को सेव कर दीजिए
इस तरह आप एक अच्छी Blog पोस्ट बना सकते हैं ब्लॉक पोस्ट में उपयोग होने वाले HTML  कोड को सीखने के लिए हमें फॉलो जरूर करें


  • कोड बॉक्स क्या होता है - यह एक ऐसा बॉक्स या टेबल होती है जिसके अंदर हम एचटीएमएल कोड या फिर अन्य कोई सी भी जानकारी दे सकते हैं यह जानकारी हमारी पोस्ट में एक अलग तरह से प्रदर्शित होती है
  • कोड बॉक्स का उपयोग - यदि हम एक वेबसाइट डेवलपमेंट कोर्स की वेबसाइट बनाते हैं या ब्लॉक बनाते हैं तो हमें एचटीएमएल कोड एवं जावा कोड हमारे ब्लॉक में प्रदर्शित करना होता है जिसको हम सीधे ही ब्लॉक में नहीं दे सकते क्योंकि वह हमारे ब्लॉक में सही से प्रदर्शित नहीं होता और ना ही पढ़ने वाले को समझ आता है तथा उसे कॉपी करना भी मुश्किल होता है इसीलिए हम कोड बॉक्स का उपयोगकरते हैं

यह भी जाने -

  • ब्लॉग में बटन कैसे ऐड करें
  • ब्लॉग में जंप लिंक कैसे ऐड करें


Post a Comment

Previous Post Next Post