Prisma 3D App, Mobile Animation

Prisma 3D

Prisma 3D एक मोडलिंग और एनीमेशन मोबाइल एप्प है

जिसकी सहायता से हम बहुत सी आसानी से 3D मॉडल बना सकते है और उस मॉडल का एनीमेशन विडियो भी बना सकते है , यहाँ हम आपको Prisma 3D से बहुत ही आसानी से मॉडल और उसका एनीमेशन विडिओ बनाना सिखाएँगे इसी तरह के अन्य एनीमेशन एप को सिखने के लिए हमें Follow जरुर करे 

FaceBook Page ..... Cick Here


  1. जब हम Prisma 3D एप्प ओपन करते है तब हमें यह एप्प कुछ इस तरह से दिखाई देता है जिसमे निचे हमें तिन आप्शन दिखाई देते है पहला आप्शन  जिसमे हमारे द्वारा बनाये गए पुराने प्रोजेक्ट दिखाई देते है 
  2. दुसरे नंबर के आप्शन के द्वारा हम न्यू प्रोजेक्ट बना सकते है 
  3. और तीसरे नंबर के आप्शन में हम इस एप्प को चलने तरीका देख सकते है 
  4. उपर की तरफ हमें setting का आप्शन भी मिलता है जिसके द्वारा हम इस एप्प की सेटिंग्स बदल सकते है  
  1. जब हम एक नया प्रोजेक्ट सुरु करते है तब हमें इसमें कई आप्शन देखने को मिलते है जिसमे सबसे पहले हम देख सकते है के New Items का आप्शन होता है जिसके द्वारा हम एक नया मॉडल या एक नया आइटम बना सकते है 
  2. दुसरे आप्शन के द्वारा हम उस मॉडल को Resize कर सकते है अर्थात उस मॉडल का आकार बदल सकते है 
  3. तीसरे आप्शन के द्वारा हम उस मॉडल को Rotate कर सकते है अर्थात उसको गोल घुमा सकते है 
  4. चोथे आप्शन के द्वारा हम उस मॉडल को Move कर सकते है अर्थात उस मॉडल का स्थान परिवर्तन कर सकते है 

  1. कैमरा के द्वारा हम एनीमेशन को अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड कर सकते है 
  2. और लाइट के द्वारा हम मॉडल पर लाइट का इफ़ेक्ट दल सकते है 

  1. मॉडलिंग में जाकर हम अपने जरुरत के अनुसार मोडल बना सकते है 
  2. एनीमेशन में जाकर हम अपने मोडल का एनीमेशन तैयार कर सकते है 

  1. यदि कोई मॉडल डिलीट हो जाता है या बिगड़ जाता है तो उसे वापस पुराने जेसा करने के लिए हम Undo का उपयोग करते है 
  2.  Revert के द्वारा हम Undo किये गए मोडल को वापस उसी रूप में ला सकते है जेसा वह Undo करने से पहले था  

Post a Comment

Previous Post Next Post