यह ताज जो भी पहनता है शेतान उसके गुलाम बन जाते है

 

English Click Here

          कई सालो पहले धरती पर दो राज्य थे मानव राज्य और दानव राज्य, मानव राज्य में इन्सान रहते थे और दानव राज्य में शेतान रहते थे , शेतान इंसानों से ज्यादा ताकतवर थे इसलिए वो हमेसा इंसानों को परेशान किया करते थे और इंसानों के राज्य में तोड़ फोड़ भी किया करते थे जिस कारन इन्सान बहुत परेशान रहते थे ,

शेतानो का राजा था राका जिसके सर पर एक ताज था वह ताज जिसके पास भी होता था वही उन शेतानो का राजा होता था क्योंकि उसी ताज से शेतानो को ताकत मिला करती थी और सभी शेतान उसके गुलाम होते है क्युकी उस ताज के बिना शेतान बहुत कमजोर हो जाते थे

मानव राज्य में नितेश नाम का एक बहुत ही चालक व्यक्ति था जो पूरी दुनिया पर राज करना चाहता था जब उसको पता चला के दानव राज्य के राजा के पास वो ताज है जिसे पहनने से दानव उसके गुलाम बन जायेंगे तो नितेश ने सोचा के अगर में वह ताज हासिल कर लू तो में दानवो के साथ-साथ पूरी दुनिया पर राज कर सकता हु

फिर नितेश जादूगर का भेस बना कर दानव राज्य में जाता है और दानव राजा के पास जाकर उसे झूट कहता है के में तुम्हारे ताज को जादू से ऐसा बना दूंगा के दानव के साथ-साथ सारे इन्सान भी तुम्हारे गुलाम बन जायेंगे

दानव राजा उसकी झूटी बात मान लेता है और वो ताज उसे दे देता है फिर नितेश उस ताज को पहन लेता है और फिर सारे दानव उसके गुलाम बन जाते है नितेश दानवो को बोलता है के दानव के पुराने राजा राका को मार दिया जाये तो सारे दानव मिलकर पुराने दानव राजा को मार देते है

फिर नितेश दानव राज्य का राजा बन कर वहा आराम से रहने लग जाता है कुछ दिनों बाद नितेश सोचता है के मुझे तो पूरी दुनिया पर राज करना है फिर वह दानव सेना को बोलता है के जाओ मानव राज्य के राजा को बंदी बना कर लेकर आओ सारे दानव जाकर मानव राजा को बंदी बना कर लेकर आ जाते है

नितेश सारे इंसानों को बोलता है के अब में ही तुम्हारा राजा हु और तुम सारे मेरे गुलाम हो लेकिन सारे इन्सान बोलते है के हम तुम्हे कभी भी अपना राजा नहीं मानेंगे चाहे तुम कुछ भी कर लो जब तक हम इन्सान जिन्दा है तब तक पूरी दुनिया पर राज करने का तुमारा सपना कभी पूरा नहीं होगा ,

नितेश को यह बाद सुन कर बहुत गुस्सा आता है फिर वह सारे इंसानों से बोलता है के अगर तुमारे जीते जी में इस दुनिया का राजा नहीं बन सकता तो कोई बात नहीं तुम सबके मरने के बाद ही में इस दुनिया का राजा बनूँगा

फिर नितेश सभी दानवो को बुलाकर उन्हें आदेश देता है की जाओ इस दुनिया के सारे इंसानों को ख़त्म कर दो इस धरती पर एक भी इन्सान बचना नहीं चाहिए ,

नितेश की यह बात सुनकर सारे इन्सान बहुत डर जाते है लेकिन अगले ही पल वो देखते है की सबसे पहले एक दानव नितेश को ही मार देता है क्युकी वो भी एक इन्सान ही होता है जेसे ही नितेश मरता है तो उसके सर से ताज गिर जाता है और वो ताज मानव राजा उठा लेता है और पहन लेता है

फिर मानव राजा दानवो से बोलता है के कोई भी इंसानों को नहीं मारेगा , और मानव राजा सभी दानवो को आदेश देता है की तुम सब दानव. दानव राज्य में ही रहोगे और कभी भी इंसानों को परेशान नहीं करोगे, फिर सारे दानव अपने राज्य में चले जाते है और कभी भी इंसानों को परेशान नहीं करते है

फिर मानव राजा सोचता है की वापस अगर इस ताज को कोई और पहन लेगा तो फिर से वह इंसानों के लिए खतरा बन सकता है , यह सोच कर मानव राजा उस ताज को तोड़ देता है जिस से सारे दानवो की शक्ति समाप्त हो जाती है और वह उस ताज की गुलामी से मुक्त हो जाते है

और दानव भी साधारण इन्सान की तरह हो जाते और धरती पर सभी अछे से रहने लग जाते है

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post