एक ऐसा गेम जिसमे कोई रूल्स नहीं , यहां जितने के लिए कोई कुछ भी कर सकता है , किसी की जान ले भी सकता है और खुद की जान दे भी सकता है , ऐसा क्या मिलता है इस गेम में जिसके लिए लोग अपनी जान तक देने को तैयार हो जाते है आखिर क्यों खेलते है लोग इस गेम को ,
चलो हम आपको बताते है -
पहली बात तो ये के कोई भी व्यक्ति इस गेम को अपनी इच्छा से नहीं खेलता है ,
:- राकेश नाम का एक व्यक्ति जो कंप्यूटर और मोबाइल का बहुत बड़ा हैकर होता है वो लोगो के कप्यूटर और मोबाइल को हैक करके उनकी परसनल जानकारी और उनके फोटोज को चुरा लेता है और ऐसे व्यक्ति को ढूंढ़ता है जो अपनी बदनामी से बहुत डरते है और बदनाम होने के डर से अपनी जान तक दे देते है ,
राकेस ऐसे लोगो को ब्लेक मेल करता है और उनकी परसनल जानकारी लिक करने की धमकी देता है फिर जो लोग डर जाते है उनसे वो एक गेम खेलने की बोलता है जिसमे उन्हें कभी कभी अप्रत्यक्ष ( Indirectly ) रूप से दूसरे लोगो की जान लेना भी पड़ती है और कभी कभी खुद की जान देना भी पड़ जाती है
और अगर किसी की जान चली भी जाती है तो राकेश इसे एक हादसा बता कर पुलिस से बच भी जाता है क्योंकी वह गेम खेलने वाले लोगो से पहले ही एक कागज पर हस्ताक्षर करवा लेता है जिसमें उनकी जान जाने की पूरी जवाब दारी उनकी स्वयं की रहती है और इसी तरह वह गलत काम को सही बता कर उस गेम के वीडियो को बेच कर पैसे कमाता है
एक दिन राकेश. राहुल नाम के एक लड़के का मोबाइल हैक कर लेता है और उसे ब्लैकमेल करता है और उसे गेम खेलने को मजबूर करता है राहुल बदनामी के डर से गेम खेलने को मान जाता है , लेकिन राहुल का राज नाम का एक दोस्त होता है
जो राकेश से भी बड़ा हैकर होता है राहुल अपनी सारी बाते राज को बता देता था इसलिए यह गेम और ब्लैकमेल वाली बात भी राहुल ने राज को बता दी , राज ने राहुल को यकीन दिलाया के चाहे कुछ भी हो जाये वो उसकी जानकारी लिक नहीं होने देगा और उसे डरने की कोई जरूरत नहीं है ,
राहुल राज से बोलता है के मेने यह गेम देखा है मेरे जैसे ही बहुत सारे लोगो को राकेश ने ब्लकमेल करके उनकी जान ली है और आगे भी ये ऐसे ही लोगो की जान लेता रहेगा हमें कुछ भी करके सबको बचाना है राज राहुल की बात मन लेता है
फिर राज राकेश के कंप्यूटर को हैक करता है और राकेश को बोलता है की हम तुम्हारी सचाई के बारे में सब कुछ जानते है और हम ये जानकारी पुलिस को दे देंगे अगर तुम नहीं चाहते के हम ये जानकारी पुलिस को दे तो हमें एक करोड़ रूपए दे दो और हम ये जानकारी तुम्हे दे देंगे , यह सुन कर राकेश को कुछ समझ नहीं आता के क्या किया जाए और राकेश पैसे देने को तैयार हो जाता है
राज उसे एक घर में मिलने के लिए बुलाता है जब राकेश वंहा पहुचता है तो वहा कोई नहीं होता फिर अचानक उस घर का दरवाजा बंद हो जाता है और उस घर में पानी भरना शुरू हो जाता है राकेश उस घर से निकलने की बहुत कोशिश करता है
लेकिन वह निकल नहीं पाता है क्युकी राज ने वो घर इसी तरह से बनवाया था के दरवाजा बंद होने पर कोई भी बाहर न जा सके फिर जब राकेश पानी में आधा दुब जाता है तब राज. राकेश को फ़ोन करके बोलता है के हमेशा तुम लोगो के साथ गेम खेलते हो
आज हम तुम्हारे साथ गेम खेलेंगे तुम्हारे पास सिर्फ दस मिनट है तुम दरवाजे की चाबी ढूंढ कर बाहर निकल जाओ , राकेश चाबी को बहुत ढूंढ़ता है लेकिन उसे चाबी नहीं मिलती और फिर राकेश पानी में डूब जाता है , राकेश के साथ ही वो गेम भी समाप्त हो जाता है और सभी लोगो की जान बच जाती है
Tags:
Story In Hindi