एक ऐसा राज्य जहा किसी को भी राजा बना दिया जाता है और एक साल बाद उस राजा की बलि दे दी जाती है , ऐसा क्यों किया जाता है :- बहुत सालो पहले की बात है यह राज्य भी सामान्य राज्यों की तरह ही था जिसमे राजा के बेटे को ही राजा बनाया जाता था लेकिन एक राजा ऐसा था जिसके कोई बेटा नहीं हुवा , कुछ सालो तक तो वह राजा सही से राज्य को संभाल रहा था लेकिन फिर बाद में किसी के कहने पर वो सोचने लगा की मेरा तो कोई बेटा हे ही नहीं तो में किस के लिए काम करू फिर उस राजा ने अपने राज्य पर ध्यान देना छोड़ दिया और मौज मस्ती में सारा राज्य का खजाना बर्बाद करने लगा एक साल बाद ही राज्य में अकाल पड़ गया और लोगो का जीना भी मुश्किल हो गया इसे देखते हुवे राज्य के लोगो ने एक तांत्रिक बुलाया और सारि बात बताई और कुछ उपाय पूछा तांत्रिक ने झूटी कहानी बनाते हुवे कहा की इस राज्य पर शैतान का साया है अगर उस सेतान के कहर से बचना है तो हर साल राजा की बलि देनी होगी और हर साल राज्य के किसी एक आदमी को राजा बना दिया जायेगा तब से ही हर साल नया राजा बनाया जाता है और पुराने राजा की बलि दे दी जाती है , एक साल तक राजा को सारे एश और आराम मिलते है वो अपनी इच्छा से राज्य को चलाता है राज्य के सभी लोग उसका कहना मानते है , इस राज्य का कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से राजा बन सकता है और अगर कोई भी राजा नहीं बनता तो फिर राज्य के सभी लोगो के नाम की पर्ची बनायीं जाती है और फिर एक पर्ची चुनी जाती है जिसका भी नाम आता है उसे राजा बना दिया जाता है , एक साल बीत चूका है कौन होगा नया राजा यह सोच कर सभी लोग परेशान है और डरे हुवे है अब क्या होगा कही उनका नाम न आजाये इसलिए सब डरे हुवे है, कोई अपनी इच्छा से राजा नहीं बन रहा है इसीलिए सभी के नाम की पर्ची बनायीं जा रही होती है तभी एक आदमी आकर बोलता है के मै बनूँगा ' राजा ' राज नाम का वह आदमी बहुत ही चालाक और बुद्धिमान होता है , उसकी बात सुन कर राज्य के सभी लोग खुस हो जाते है और उसे राजा बना दिया जाता है , राजा बनने के बाद राज एक महीने में ही राज्य का सारा कार्य सिख जाता है और मौज मस्ती करने के बजाय वो एक साल बाद आने वाली परेशानी के बारे में सोचता है और उस से कैसे बचा जय यह सोचता रहता है , रात दिन इसी बात पर विचार करने के बाद उसके दिमाग में एक सुझाव आ जाता है और वह उस कार्य को करना प्रारम्भ कर देता है , राज सबसे पहले तो अपने राज्य का व्यापर बढ़ाता है और बहुत सारा धन एकत्रित करता है उसके बाद अपने राज्य की सेना का विस्तार करता है इसी प्रकार वह मौज मस्ती और एश और आराम को छोड़ कर दिन रात मेहनत करता है क्युकी उसे पता होता है की उसके बचने के लिए उसके पास सिर्फ एक साल ही है इसी तरह मेहनत करते हुवे वह अपने राज्य को बहुत अधिक शक्तिसाली बना लेता है , और अपने पड़ोस के राज्य पर आक्रमण कर देता है और उस राज्य को जित लेता है फिर राज अपने पुराने राज्य को छोड़ कर नए राज्य में रहने लग जाताा है और वंहा के लोगो को भी नए राज्य में लेकर आ जाता है और फिर वह अपने पुराने राज्य को नस्ट करवा देता है क्युकी जब राज्य ही नहीं होगा तो राजा की बलि भी नहीं होगी , इसी तरह राज अपने नए राज्य में खुसी से रहने लग जाता है और बच जाता है
Tags:
Story