वैज्ञानिको ने दूसरी पृथवी खोज ली है
वैज्ञानिको ने दूसरी पृथवी खोज ली है और वंहा तक जाने में दस साल का समय लगता है नो साल पहले लिसा नाम की एक लड़की को वंहा भेजा गया है वह लड़की नो साल से स्पेसशिप में बंद हे उस स्पेसशिप में ऐसी मशीन हे जो अंतरिक्ष के वायुमंडल से खाना, पानी और ऑक्सीजन बनाकर उस लड़की को देती हे, एक दिन अचानक उस स्पेसशिप की मशीन में कुछ प्रॉब्लम आ जाती हे जिससे उस लड़की को खाना पानी नहीं मिल पाता है , वह लड़की यह बात मेसेज द्वारा वैज्ञानिको को भेज देती हे ,
वह लड़की बहुत परेशान हो जाती हे उसे वैज्ञानिको का कोई रिप्लाय मेसेज नहीं आता वो लड़की सो जाती हे , फिर अगले दिन अचानक उसे कुछ आवाज सुनाई देती हे , एक स्पेसशिप उसके स्पेसशिप से आकर जुड़ जाता हे दोनों स्पेसशिप के गेट आपस में जुड़ जाते हे फिर दरवाजा खुलता हे और उसमे से हैरी नाम का एक लड़का अंदर आता हे
लड़की उसे देख कर चौक जाती है और पूछती है के
तुम यंहा कैसे आये वह
लड़का बोलता है की मुझे भी तुम्हारी तरह ही दूसरी पृथ्वी पर भेजा गया है में भी नो
साल से स्पेसशिप में हु मुझे मेसेज आया था के तुम्हारे स्पेसशिप की मशीन में कुछ
खराबी हो गयी हे और फिर मेरे स्पेशिप को तुम्हारे स्पेसशिप से जोड़ दिया गया , वो
लड़की बोलती हे की अच्छा हुवा तुम यंहा आगये , फिर वो लड़का उस स्पेसशिपकी मशीन को ठीक कर देता हे मशीन वापस ख़राब ना
हो जाये यह देखने के लिए वह लड़का एक - दो दिन के लिए वही रुक जाता हे , फिर दो दिन बाद हैरी
अपने
स्पेसशिप में वापस चला जाता हे और उसका स्पेसशिप अलग हो जाता है , उसके जाने के बाद लिसा बहुत उदास हो
जाती हे और हेरी को ही याद करती रहती है और सोचती है के अब सायद वो कभी नहीं
मिलेंगे , फिर
दस दिन बाद अचानक लिसा के स्पेसशिप का गेट खुलता है और हैरी अंदर आता है लिसा को कुछ समझ नहीं आता के ऐसा कैसे
हो सकता है , लिसा हैरी से कुछ पूछती उससे पहले ही
हैरी उसे बोलता है के जल्दी चलो मेरे साथ, में तुम्हे बाद में सबकुछ बता दूंगा , वो दोनों स्पेसशिप से बहार
निकलते है और कार में बैठकर हैरी के घर चले जाते है, घर पहुंच कर हैरी लिसा को बताता है की यह एक प्रोजेक्ट है जिसमे कई लोगो को दस साल के लिए स्पेसशिप के माहौल में बंद रखा जाता है और यह देखा जाता है की वह जीवित रहता है या नहीं फिर उसे अंतरिक्ष में दूसरे ग्रह की खोज करने भेजा जाता है जहां से आज तक कोई वापस नहीं आया है , मुझे यह बात आज ही पता चली है इसलिये में तुम्हे वहां से लेकर आ गया हूँ और अब हमें या शहर छोड़ कर जाना होगा क्युकी अब तक मेरे बोस को पता चल गया होगा के में उन्हें धोका देकर तुम्हे बहार लेकर आ गया हु अब वो हमें नहीं छोड़ेगा ,
वो दोनों सहर छोड़ कर जाने वाले होते है की हैरी के बोस के आदमी उन्हें पकड़कर ले जाते है उनके बोस के पास , फिर हैरी का बॉस दोनों को मोत की सजा देने की बोलता है , वो उन दोनों को मारने वाला होता है की हैरी उसके बॉस से बोलता है के रुको मरने से पहले में कुछ बोलना चाहता हु हैरी का बॉस बोलता है ठीक है बोलो, हैरी बोलता है की लिसा मेरे बच्चे की माँ बनने वाली है और अगर तुम चाहो तो हम तुम्हारे प्रोजेक्ट के लिए हमारे बच्चे को तुम्हारे स्पेसशिप में जन्म देंगे जिस से वह बच्चा पूरी तरह से स्पेसशिप के माहौल में रहेगा और अंतरिक्ष में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जायेगा , बॉस हैरी की बात मान लेता है और उन्हें स्पेसशिप में बंद कर देता है फिर हैरी और लिसा आराम से उस स्पेसशिप में रहने लग जाते है ,
कुछ ही महीनो बाद ही हैरी और लिसा बहार आ जाते है क्युकी हैरी
पहले उसी प्रोजेक्ट में काम कर रहा होता है और वंहा के सारे वर्कर उसके दोस्त होते है
जब उनको पता चलता है की हैरी के साथ गलत हुवा है तो वो सब उस प्रोजेक्ट की जानकारी
पुलिस को बता देते है फिर पुलिस उनके बॉस को पकड़ लेती है और उसका प्रोजेक्ट
बंद करवा देती और सब आजाद हो जाते है
और इसी के साथ हमारी कहानी की हैप्पी एंडिंग हो
जाती है
Nice
ReplyDeleteNice
ReplyDelete