एक
देश जहां जिन्दा रहने के लिए भी परीक्षा देनी पड़ती हे ,
ऐसा
इसलिये क्युकी उस देश की जनसंख्या बहुत ज्यादा हो गई थी इसलिए जनसंख्या नियंत्रण
के लिए यह कानून बनाया गया ,यह
परीक्षा साल में एक बार होती हे और सभी विध्यार्थीयो को यह परीक्षा देनी पड़ती हे , सभी विध्यार्थी परेशान होते हे क्युकी
कल उनकी परीक्षा का दिन हे , सभी
परीक्षा की तयारी करने में लगे होते हे , वही रोसी नाम की एक लड़की जो पड़ने में
बहुत अच्छी होती हे अपने छोटे भाई हेरि को
परीक्षा की तयारी करा रही होती हे जो पड़ने में बहुत ही कमजोर होता हे हैरी बोलता
हे के मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा हे में पास नहीं हो पाउँगा रोसी उसे आंख में
लगाने का एक लेंस देती जिसमे सभी प्रश्नो
के उत्तर होते हे रोसी बोलती हे की तुम इसकी साहयता से परीक्षा पास कर लेना और
परीक्षा के बाद इसे तोड़ देना हैरी वह लेंस ले लेता हे , दूसरी और हम देखते हे की उस देश के PM के बेटे वेलिस और उसकी GF रीटा की भी अगले दिन परीक्षा होती हे
वो दोनों मिलते हे और बोलते हे के सायद ये हमारी आखरी मुलाकात हे फिर वो दोनों
परीक्षा की तयारी में लग जाते हे , अगले
दिन जब सभी की परीक्षा सुरु होने वाली होती हे तब अन्दर जाते समय रोसी के भाई हैरी का लेंस गिर जाता हे
जो उसे नहीं मिलता उसे ऐसे ही परीक्षा देने जाना पड़ता हे ,
सभी
विध्यार्ती परीक्षा देने क्लास रूम में पहुंच जाते हे उनकी परीक्षा सुरु हो जाती
हे , जब सबकी परीक्षा समाप्त हो जाती हे तो
सभी को परीक्षा का परिणाम बताया जाता हे जो भी फेल हो जाता हे उसे पकड़ कर ले जाया
जाता हे , रोसी पास हो जाती हे और उसका
भाई हैरी फेल हो जाता हे और वेलिस भी पास हो जाता हे और उसकी GF रीटा
भी फेल हो जाती हे ,
वेलिस अपने बाप को फोन करता हे और बोलता हे के pls रीटा को बचा लो लेकिन वेलिस का
बाप बोलता हे की नहीं हम ऐसा नहीं कर सकते
हमें कानून का पालन करना चाहिए फिर वेलिस बहुत दुखी हो जाता हे , फेल हुवे सरे बच्चो को पकड़ कर ले जाते
हे और पास हुवे विद्यार्धी को बाहर भेज
दिया जाता हे ,
फिर
एक साल बाद,
वापस अगले दिन सभी की परीक्षा होती हे सभी
विद्यार्थी परीक्षा की तयारी कर रहे होते हे
रोसी भी परीक्षा की तयारी कर रही होती हे , लेकिन वेलिस अपनी GF खोने
से बहुत दुखी होता हे वह खुद का एक वीडियो बनाता हे और उसके बाप को भेजता हे जिसमे
वेलिस बोलता हे की इस परीक्षा में , में
अपनी मर्जी से फेल हो जाऊंगा उसका बाप उसका वीडियो देख कर बहुत दुखी हो जाता
हे
अगले
दिन सभी विद्यार्थी परीक्षा देने जाते हे ,
रोसी
जो पड़ने में बहुत अच्छी होती हे वो बहुत अच्छे से परीक्षा देती हे फिर भी फेल हो
जाती हे जबकि वेलिस परीक्षा सही से नहीं देता फिर भी पास हो जाता हे दोनों को समझ
नहीं आरहा होता हे के ये कैसे हो सकता हे फिर जब रोसी को फेल होने के कारन जब पकड़
कर ले जा रहे होते हे तब रोसी वहा से
भागने की कोसिस करती हे और एक रूम में जाकर छुप जाती हे , तो सिक्युरिटी गार्ड पुरे स्कूल को लोक
कर देते हे और किसी को भी बहार जाने नहीं देते सभी रोसी को ढूंढ़ने में लग जाते हे , तभी वेलिस को ये पता चलता हे की उसको उसके बाप ने पास कराया हे
उसके बाप ने रोसी और वेलिस का पेपर बदलवा दिया हे जिससे रोसी फेल हो गयी हे और
वेलिस पास हो गया हे तो फिर वेलिस ये बात मोबाइल से मिडिया वालो को बता देता हे
फिर ये न्यूज़ पुरे देस में फेल जाती हे इसलिए रिसल्ट को दुबारा चेक किया जाता हे
और सही कर दिया जाता हे रोसी को पास कर दिया जाता हे और वेलिस को फेल कर दिया जाता
हे , रोसी भी सामने आ जाती हे फिर सभी पास
हुवे विध्यार्ती को बाहर भेज दिया जाता हे रोसी को भी बहार भेज दिया जाता हे , फिर वेलिस का बाप भी मिडिया में आकर
रोसी से और पुरे देश से माफ़ी मांगता हे , उसके
बाद जब वेलिस को और सभी फेल विद्यार्थी को पकड़ कर एक बहुत बड़ी फैक्ट्री में ले
जाते हे वंहा पर सभी से काम करवाते हे एक
दिन अचानक वेलिस की मुलाकात उसकी GF रीटा से होती हे जिससे वह बहुत प्यार
करता हे जिसके लिए वो जान देने के लिए तैयार होता हे वो उस से मिलकर बहुत बहुत
बहुत से भी ज्यादा खुस होता हे रीटा को भी
पता चलता हे की वेलिस उसके लिए फेल हुवा हे वो भी बहित भावुक हो जाती हे और फिर
दोनों साथ में वंहा पर काम करने लग जाते हे , ( मतलब जो भी परीक्षा में फेल हो जाता हे
उन्हें मारा नहीं जाता बल्कि उन्हें फैक्ट्री में बंद करके वंहा काम करवाया जाता हे ) इसी के साथ हमारी कहानी
की हैप्पी एंडिंग होती हे