जब हम किसी मुसीबत में होते है , या कोई भी कार्य करने में हमे दिक्कत होती है तो हम दुसरो से राय लेते है दुसरो से राय लेना अछि बात है पर हम बस दुसरो के भरोसे उस कार्य को छोड़ दे यह अछि बात नही है हमे उस कार्य को करने का प्रयास भी करना चाहिए एक दो बार गलती होगी फिर हम उस कार्य को जरूर पूरा कर लेंगे , अगर हम लोगो से पूछेंगे तो लोग एक कि जगह दस बातें बताएंगे ओर बस हम उन्ही की बाते सुनते रहेंगे तो अपना कार्य कभी पूरा कर ही नही पाएंगे इसीलिए हमें स्वयं भी थोड़ा प्रयास करना चाहिये उस कार्य को करने का, हम कोसिस करेंगे तो वो कार्य जरूर पूरा होगा 😊😊 इसीलिए कहा गया है के थोड़ा सा प्रयास बहुत सारे उपदेश सुनने से बेहतर है
Tags:
सुविचार
Right he jii
ReplyDelete